हेमंत सोरेन के साजिश के खिलाफ सामाजिक संगठनों , मानव अधिकार , लोक सेवा समिति ने विरोध प्रदर्शन किया !

आज दिनांक 7 जनवरी 2021 को करीब 4:00 बजे अल्बर्ट एक्का रांची के समीप एक विरोध प्रदर्शन , उपद्रवियों का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोकतंत्र पर हुए हमले , झारखंडी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला और जान लेने की साजिश हत्या की साजिश के खिलाफ सामाजिक संगठनों , मानव अधिकार , लोक सेवा समिति ने विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें संघी संगठन, आर एस एस पर बैन लगाने की मांग और ऐसे हिंसक नफरत फैलाने वाली ताकतों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथी इस हिंसा और हमला के साजिश में शामिल गुंडों को अपराधियों को फांसी देने की मांग कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने , फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की जाए, झारखंड में ऐसे हिंसा फैलाने वाले लोग एवं संगठन को बंद कराया जाए , सरकार अच्छे अधिकारियों की पद स्थापित करें रांची में, राजधानी में، महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए और जो सर काट कर दर्दनाक घटना हुई उसके आरोपी को सिग्र ग्रिफ्तार किया जाए ,अपराधियों को भी फांसी दी जाए और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए इसकी मांग आज के कार्यक्रम के तहत करते है।
झारखंड बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, कार्तिक उरांव, सिद्धू कानू शेख भिखारी नादिर अली खान जय मंगल पांडे रामदयाल मुंडा की प्रदेश है यह अहिंसा और शान्ति , सदभाव का प्रदेश है हम अपने राज्य में हिंसा, लिंचिंग, अशांति बरदाश्त नही कर सकते, मोहम्मद नौशाद।
विरोध प्रदरशन में मुख्य रूप से अजय सिंह, वसवी किड़ो, उमेश, मेहुल, फरजाना,। डॉ जावेद, हीरामणि, मोहम्मद नौशाद, शम्स, शमीम, मीर, कुम कुम करकेटा, अलोका कुजूर, अनस, आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.