
युवक ने घर में घुसे सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा,जहरीला सांप कोबरा घुस गया था
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
पंचायत सांकुल बाल्मीकि नगर में एक व्यक्ति के घर में घुसे जहरीले सांप को मंटू कुमार ने पकड़ कर जंगलों में छोड़ा दिया। बताते चलें कि बाल्मीकि नगर के एक व्यक्ति के किचन रूम में जहरीला सांप कोबरा घुस गया था सांप देख घरवालों पड़ोस वालो में हलचल मच गई देखते-देखते आस पड़ोस के लोग भी जुट गए।और सांप को मारने की प्लानिंग करने लगे लेकिन किसी के कहने पर मंटू कुमार ब्लॉक मोड पतरातू निवासी को बुलाया गया जहां पर मंटू कुमार ने बड़ी खूबसूरती से जहरीले सांप को पकड़ कर जंगलों में छोड़ दिया मंटू कुमार पतरातू क्षेत्र में सांप पकड़ने में विख्यात है। मंटू कुमार ने बताया कि सांप को पकड़ने का शौक उसे बचपन से ही है अभी तक वह हजारों जहरीले सांपों को पकड़कर जंगलों में छोडा है। किसी के घर में सांप घुस जाते हैं। मुझे बुलाया जाता है और मैं सांप को पकड़कर जंगलों में छोड़ देता हूं।और लोगों को सलाह देता हूं कि किसी के घर में अगर सांप घुस जाता है तो सांपों को ना मारे मंटू कुमार आगे बताते हैं कि सांपों को पकड़ने के बाद कभी कभार कई लोग इनाम स्वरूप कुछ पैसे दे देते हैं जो उस पैसे से में मनसा मां पर फल फूल चढ़ा पूजा कर मनसा मां के आशीर्वाद लेता हूं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button