Ind vs Aus: सीमित दर्शकों के बीच आयोजन होगा सिडनी टेस्ट, संख्या में बड़ा परिवर्तन

सिडनी। भारत और अस्ट्रेलिया का खिलाफ सिडनी में सात जनवरी से प्रारंभ हो रहे टेस्ट पर हाल ही में कोरोना वायरस के कारण टलने का खतरा मंडरा रहा था। सिडनी के कुछ भागों में पिछले 2-3 हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले आने लगे थे, जिसकी वजह से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इसके आयोजन को रद्द करने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को कम करने का निर्णय लिया है।

दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत जारी रहेगी, किन्तु स्टेडियम अपनी पूरी क्षमता से भरा नहीं रहेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज ऐलान किया कि लगभग 38 हजार दर्शक क्षमता वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में केवल साढ़े 9 हजार के करीब दर्शकों को शुरुआती तौर पर आने की अनुमित होगी। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि टिकटों की बिक्री दोबारा की जाएगी और जिन लोगों ने पहले ही टिकट खरीद लिए थे, उनको इसकी रकम वापस लौटाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सिडनी टेस्ट हेतु भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज मेलबर्न से रवाना हो रही है। दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट के पश्चात से ही मेलबर्न में रुकी हुई थीं। सिडनी हेतु रवाना होने से पहले बीते रविवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक CEO निक हॉकली के मुताबिक, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, ब्रॉडकास्टर्स तथा दर्शकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बायोसिक्योरिटी को मजबूत करने हेतु काम किया जा रहा है। हॉकली की माने तो इसके लिए दर्शकों की संख्या को कम करना  काफी आवश्यक है। उन्होंने साथ ही बताया किआज से ही टिकटों की फिर से बिक्री शुरू होगी और पुराने टिकटधारकों को रिफंड दिया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.