देवांशु साहा पर फायरिंग की घटना में चार अभियुक्त गिरफ्तार,एक यूएसए मेड पिस्टल, पांच गोली, सात मोबाइल, एक बाइक, एक बैग बरामद

झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा

रामगढ़। शहर के नामचीन व्यवसायी देवांशु साहा पर हुइ फायरिंग के मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना को अंजाम देनेवाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के पास से एक मेड इन यूएसए 7.65 ऑटो पिस्टल (मैगजीन सहित), 7.65 एमएम की पांच गोली। सात मोबाइल, एक काले रंग की पल्सर बाइक और एक पिठ्ठू बैग बरामद हुआ है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

वहीं बीते छह दिसंबर को पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर गोलीबारी के मामले में भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा जिसमें एक जिन्दा गोली फंसा हुआ है, दो लाल रंग की एफ०जे० एस० मोटर साइकिल और एक खोखा बरामद हुआ है।

रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 08 दिसंबर को बिजुलिया रेलवे ओवरब्रीज के पास अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा विकास नगर निवासी देवांशु साह का जान मारने के नियत से उनकी कार के ऊपर गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जिस संबंध में रामगढ़ थाना कांड संख्या 309/22 धारा 385/357/307/120(4)/ 34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया था। जिसपर एसपी के निर्देश पर रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। लगातार छानबीन और अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त पाण्डेय गिरोह के चार अपराधकर्मियों यों को गिरफ्तारी किया गया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। कांड में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान मे अपराध स्वीकार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार को कुज्जू ओपी क्षेत्र के आराकांटा सात नम्बर कॉलोनी से बरामद कर विधिवत जप्त की गयी है। जिस संबंध में कुज्जू ओपी में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

ये अभियुक्त हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में गोलू कुमार वर्मा (23 वर्ष) पिता किशोरी वर्मा थाना चौक थाना जिला-रामगढ़। मिलन तुरी (23 वर्ष) पिता-लखन तुरी सा गिद्दी वाशरी कॉलोनी थाना गिद्दी जिला- हजारीबाग, ध्रुव उरांव (19 वर्ष) पिता बहादुर उराव साध-आराकाटा का नम्बर कॉलोनी थाना माण्डू (कुज्जू) जिला-रामगढ़ और सुरज साव (21 वर्ष) पिता बिनोद साव निवासी दिगवार थाना-माण्डू (कुज्जू) जिला-रामगढ़ शामिल है।

हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग के मामले में भी एक गिरफ्तार

इसके अलावे पतरातु थाना क्षेत्र के हरदेव कन्स्ट्रक्शन में गोलीबारी की घटना को लेकर में पतरातु थाना में दर्ज कांड स०-222 / 22 दिनांक 0612-22 धारा-386/387/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस घटना में पाण्डेय गिरोह के सदस्य गुड्डू राजवंशी उर्फ किष्टो उम्र 27 वर्ष पिता स्व. राम स्वरूप राजवंशी पता- शहीद चौक पतरातु थाना पतरातु जिला-रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये हथियार एवं मोटर साईकिल को बरामद कर जप्त किया गया है।

छापामारी दल में ये रहे शामिल

रामगढ़ थाना कांड संख्या 309 / 22 के छापेमारी अभियान में पुअनि रघुनाथ सिंह, रामगढ़ थाना, पुअनि सोनु कुमार, रजरप्पा थाना, पुअनि शशि प्रकाश, रामगढ़ थाना, पुअनि अफजल अंसारी यातायात थाना रामगढ़, पुअनि प्यारे हसन, रामगढ़ थाना और रामगढ़ थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे। वहीं पतरातू थाना कांड संंख्या -222 / 22 छापेमारी दल में पुअनि गौतम कुमार थाना प्रभारी पतरातु, पुअनि अमित कुमार पतरातु थाना, पुअनि सोनु कुमार साहू पतरातु याना, मयंक प्रसाद भुरकुण्डा ओपी सहित पतरातु थाना के सशस्त्र जवान शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.