
बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर किया हत्या l
ब्यूरो रिपोर्ट मधेपुरा:
बिहार में अब लोग यही सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि कब रूकेगा अपराध? बेलगाम अपराधी अब गाव में घुसकर वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बिहार के कुछ जिलों से ऐसी आई है कि अब सवाल ये पूछना लाजमी हो गया है।
बता दें कि मधेपुरा में बेखौफ अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। जिले में बीती रात उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अमित कुमार नामक एक युवक को गोली मार दी सर में गोली लगने के कारण मौके वारदात पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि एक शख्स काम करके घर लौट रहे थे उसी कर में बेखौफ अपराधियों ने आए और गोली मारकर फरार हो गए ,मृतक अमित को अस्पताल में लाया गया ।सूचना उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष को लोगों द्वारा दी गई सूचना मौके वारदात पर डीएसपी साहब,थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ पंहुचl, घटना को अंजाम उस जगह पर दिया गया जहां पर पुलिस थाना महज कुछ ही दूरी से स्थिति है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं जिले मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर जख्मी कर दी थी। इसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
दूसरी तरफ,जिले पूर्णिया जानकी नगर थाना के भंगाहा चांदपुर में बगीचा के पास बेखौफ अपराधियों ने जमकर बरसाई गोलिया अपराधियों ने एक शख्स को घर में घुसकर गोली मार दी। उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कई वारदात सामने आया, जहां अररिया के फारबिसगंज में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को गोली मार दी। दवा कारोबारी पवन कोडिया को गोली मारने के लिए पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों रास्ते में रोक कर गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, सीतामढ़ी में एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना महज मेहसौल ओपी के साहू चौक की बताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button