नितेश बंसल पर जानलेवा हमला ,पुलिस में दर्ज कराई शिकायत !
ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान :
भीलवाड़ा के नितेश बंसल एवं उसके परिवार पर लोकल वशूली गैंग के द्वारा हमला की गई ! नितेश बंसल के द्वारा थाना कोतवाली भीलवाड़ा में एक शिकायत की गई है जिसमे उल्लेखित किया है कि मैंने 4 माह पूर्व घरेलू आवश्यकता हेतु 15 लाख रुपये 2 प्रतिशत के ब्याज पर अपने पूर्व परिचय अनिल सोनी उर्फ चिराग सोनी से लिया था ! पैसे के लैन देन में कुछ कागज़ी प्रकिया हुई जिसका ज़िक्र नितेश बंसल ने अपने शिकायत में कहा है साथ ही उन्होंने जिक्र किया कि अब अनिल सोनी के द्वारा तय ब्याज 2 प्रतिशत के जगह 10 प्रतिशत माँग की जा रही नहीं देने पर नीतेश बंसल के द्वारा दी गई खाली चेक के अंतर्गत फ़साने और जेल में सड़ाने की धमकी दी गयी है ! नितेश बंसल ने कहा कि मेरे बेटा अभिषेक बंसल के साथ भी मार-पीट की गई एवं जान मारने की धमकी दी गयी ! नितेश बंसल से थाना में आवेदन देकर अनिल सोनी एवं उसके गुर्गो से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है ! ज्ञात हो कि नीतेश बंसल कई सामाजिक संगठनो से जुड़े हुए हैं एवं समाजहित जनहित के लिए कार्यरत हैं ! नितेश बंसल के द्वारा एक विडियो जारी कर अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button