
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च !
ब्यूरो रिपोर्ट सतना/ सुधीर शुक्ला
सतना 9 अप्रैल 2021/ राजस्व, पुलिस और नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम सतना नगर निगम सहित जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में बाजार में पैदल मार्च कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। रेल्वे स्टेशन परिसर, स्टेशन रोड, इन्दिरा मार्केट, चौक बाजार क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा सहित अधिकारियों के साथ शहर भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई।
इस दौरान शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की प्रातः 6 बजे तक नगरीय क्षेत्रों में लागू लॉकडाउन के आदेश का पालन करने और प्रतिबंधित गतिविधियों को बंद रखने की समझाइश दी गई। पैदल मार्च के दौरान आमजनों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथों को धोते रहने की सलाह भी दी गई। सतना नगर निगम क्षेत्र की बाजारों में निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, एसडीएम राजेश शाही, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा एवं नगर निगम के अधिकारियों ने सतत रूप से पैदल मार्च किया। मैहर नगर पालिका क्षेत्र में एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी हिमाली सोनी ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया।
Jansampark Madhya Pradesh
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button