
शासकी. महावि. मलांजखंड में “मै भारत हूँ” मतदाता जागरूकता गीत के साथ दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न….
शासकी. महावि. मलांजखंड में “मै भारत हूँ” मतदाता जागरूकता गीत के साथ दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न….
विश्व बैंक परियोजना एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना (MPHEQIP) “एकेडमिक एक्सीलेंस” और IQAC के तत्वाधान में डॉ. सुधन्वा सिंह नेताम शासकीय महाविद्यालय मलांजखंड जिला बालाघाट में “साइबर अपराध” और “लैंगिक संवेदीकरण” विषयों पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l दोनों ही दिवस कार्यशाला की शुरुआत में कार्यशाला के संयोजक रुपेश कुमार मेश्राम द्वारा कार्यशाला के आयोजन की रुपरेखा, उद्देश्य और विषयों के बारे में जानकारी दी गई l “साइबर अपराध” विषय पर आधारित कार्यशाला के प्रथम दिवस दो अतिथि विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा क्रमशः डॉ. शैलेन्द्र झा, पूर्व – निदेशक, राज्य फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला राजस्थान द्वारा अपने शीर्षक “साइबर अपराध : कारण एवं बचाव हेतु जागरूकता” पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा डॉ.नरसिंह कुमार, सह – प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, इलाहबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश द्वारा अपने शीर्षक “साइबर अपराध का मनोविज्ञान” पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया l इसी तरह “लैंगिक संवेदीकरण” विषय आधारित कार्यशाला के द्वितीय दिवस भी दो अतिथि विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा क्रमशः प्रोफ़ेसर सीमा विनायक, प्राध्यापक एवं पूर्व अध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा अपने शीर्षक “लैंगिक संवेदीकरण में मनोविज्ञान की भूमिका” पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात् द्वितीय वक्ता प्रोफ़ेसर (डॉ.) नुज़हत परवीन खान, प्राध्यापक एवं पूर्व डीन, विधि विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (केंद्रीय) नई दिल्ली द्वारा अपने शीर्षक “लैंगिक न्याय में कानून की भूमिका” पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए गए l
दोनो ही दिवस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम छात्र – छात्राओं को दिखाया गया तथा दोनो ही दिवस कार्यशाला के अंत में “मैं भारत हूँ” मतदाता जागरूकता गीत का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें अधिकाधिक छात्र – छात्राओं ने अपनी उपस्थिति व सहभागिता दर्ज कराई तथा ज्ञानार्जन किया l
इस दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल आयोजन में बतौर संरक्षक संस्था के प्राचार्य डॉ.एम.के.धुर्वे, समन्वयक सुश्री स्वाति सिंह (प्रभारी, वि. बैं. परि. एवं MPHEQIP), संयोजक रुपेश कुमार मेश्राम (अतिथि विद्वान,राजनीति विज्ञान), IQAC प्रभारी श्री एस. एल.मंडावी एवं श्री संदीप कुमार गेड़ाम की भूमिका रही l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button