दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 रही। भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। दस दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली भूकंप से हिली है। दिल्ली में महज हफ्तेभर के अंदर एक बार फिर भूकंप के झटके आए हैं। इस बार नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 रही। सामने आ रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया है। फिलहाल, जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को राजस्थान के अलवर में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.2 थी मगर उसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किये गए थे। इस महीने की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था जिसका केंद्र गाजियाबाद रहा। 2 दिसंबर को अलसुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 2.7 रही।
मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल के बाद से दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन सभी भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाके ही थे। इससे पहले ही देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button