
अनूप कुमार के उपर लगाए गए बेबुनियाद आरोप के खिलाफ दिखा लोगों में आक्रोश
ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो…
बेरमो/गांधीनगर – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बोकारो जिलाध्यक्ष पर लगाए गए बलात्कार के प्रयास का बेबुनियाद इल्जाम के अनुसंधान करवाने को लेकर जरिडिह बाजार, बेरमो के सर्वदलीय प्रतिनिधियों, गण्यमान लोग तथा व्यापारियों ने मिलकर सोमवार के बाद बुधवार को बड़े पैमाने पर बैठक डॉक्टर प्रहलाद बर्नवाल की अध्यक्षता में किया गया,
जिसमे युवाओं को अनूप के खिलाफ लगाए गए आरोप के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला, उन्होंने अनूप कुमार की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की है
इस बैठक में सभी सम्मानित व्यापारियों तथा सभी दलों के तथा पंचायत के प्रतिनिधियों ने अनूप कुमार के उपर लगाऐं गए निराधार मुकदमे को बेबुनियाद बताया, सभी लोगों ने अनूप कुमार के पक्ष में अपनी बातों को रखा,
बताते चले की इस बैठक में लोगों ने अनुसंधान के कि माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय मिलकर ज्ञापन देने तथा अनुसंधान करवाने के लिए जरिडीह बाजार के प्रतिनिधियों के एक कमिटी का भी गठन किया !
बैठक में मुख्यरूप से पार्वती देवी( अनूप कुमार की माताजी), गोपाल डालमिया, बबलू भगत, प्रदुमन सोनी,अनिल अग्रवाल,सुरेन्द्र स्वर्णकार, कन्हैया गुप्ता, कन्हैया यादव, रमेश्वर महतो, बंधु गोस्वामी, रितेश कुमार निषाद उर्फ पप्पू, अजित साव, अनिल साव, अश्विनी सोनी, कुणाल साहनी, शंभू सोनी, धनेश्वर महतो, कन्नू यादव, धनेश्वर महतो, रॉबिन कसेरा, बलदेव रविदास, राजकुमार साव, मनोज पंडित,टिंकू निषाद, बबलू मोहरी, सुजीत मोहरी, शैलेश कुमार, गोपाल रविदास, करमा रविदास, बीरेंद्र सोनी, धनंजय सोनी तथा अन्य कई गन्यमान लोग मौजूद थे,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button