
कारगिल चौक स्थित बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने उद्घाटन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत :
दिनांक 09.04.2021 को कारगिल चौक स्थित बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया
इस दौरान महोदय के द्वारा पंजीकरण कक्ष, स्क्रीनिंग कक्ष टीकाकरण कक्ष तथा ऑब्जरवेशन कक्ष के साथ ही विधि-व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान उपायुक्त महोदय टीकाकरण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण पर आने वाले लोगों के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक एवं निःसंकोच टीका लगवाने की अपील की।
इस दौरान सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस केंद्र पर आकर टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण केंद्र में संध्या 4:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा, रात्रि 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा।*
मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व पदाधिकारी गण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button