संसद हमले की 19वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, शाह और राजनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद पर आज से 19 साल पहले आतंकी हमला हुआ था। आज के ही दिन 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था। संसद की सुरक्षा करते हुए कई सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। सुरक्षाकर्मियों की शहादत पर आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संसद पर आतंकी हमले को याद करते हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘देश उन बहादुर शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता है जिन्होंने 2001 में आज के दिन संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। हमारे लोकतंत्र के मंदिर के उन रक्षकों के महान बलिदान को याद करते हुए, हम आतंकी ताकतों को हराने के अपने संकल्प को मजबूत करते हैं।’
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘हम 2001 में आज के दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूलेंगे। हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। भारत हमेशा उनका शुक्रगुजार रहेगा।’
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button