
जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ ने किया योग प्रतियोगिता का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को भव्य योग प्रतियोगिता का आयोजन श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद रहे। इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएवी बरकाकाना की प्राचार्य उर्मिला सिंह, रांची से योगा बियोंड रिलिजन की संस्थापक राफिया नाज और रामगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी विजय मेवाड़, झारखंड राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद आए हुए सभी अतिथियों को शॉल और तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस योग प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 16 स्कूलों से 160 बच्चों ने भाग लिया था। सभी बच्चों ने अलग-अलग समूह में योग किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक मजबूती ही नहीं प्रदान करता बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम करता है। यह पद्धति इसी भारत की थी जो पूरा विश्व अपनाने लगा है और आने वाले समय में कई बच्चे इसमें अपना भविष्य संवार सकेंगे।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर देवी बरकाकाना की प्राचार्य उर्मिला सिंह ने कहा कि नई शिक्षा पद्धति में योग को विशेष स्थान दिया गया है। देश के सभी विद्यालयों में अब योग को महत्व दिया जाने लगा है। यह इसलिए भी जरूरी है ताकि बच्चों का मानसिक विकास भी हो सके।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बच्चों ने आर्टिस्टिक योगा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें आज हुए बच्चों ने धार्मिक गीत में योग करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह संचालन शैलेंद्र कुमार और प्रकाश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने किया।
योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए चीफ जज के तौर पर संतोषी साहू,अन्य जजों में प्रशांत कुमार, शंकर राणा, चैताली मुखर्जी और तकनीकी विशेषज्ञ विकास कुमार गोप मौजूद रहे।
मौके पर एसोसिएशन के सचिव रितेश कुमार, सह सचिव पीपीएस राठौड़, कोषाध्यक्ष जेपी सिंह,सह सचिव नीरज मंडल, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पांडे सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button