
किशोर कुमार की 35वीं पुण्यतिथि पर गाना गाकर किशोर कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गुरुवार को संध्या 7 बजे किशोर कुमार फैन्स क्लब रामगढ़ के तत्वाधान में प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर कलाकारों एवं उनके प्रशंसकों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्यासी तथा सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबु के आवासीय कार्यालय परिसर में उनके गाए गीतों के माध्यम से श्रधांजलि दी गई।इस अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबु तथा विशिष्ट अतिथि फ़िल्म उद्योग के निर्माता निर्देशक एवं बहुयामी कलाकार श्री अशोक घायल जी थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ किशोर कुमार के चित्र पर माल्यर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
किशोर कुमार जी को श्रद्धांजलि देते हुए संगीत संध्या के आयोजक सूर्यवंश श्रीवास्तव और सुहरीद सरकार ने कहा कि किशोर कुमार अपनी गायकी से हिंदी फिल्म जगत में बहोत ऊंचा मकाम प्राप्त किया है।उनके द्वारा गाए गीत आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। हम सब कलाकार एवं किशोर कुमार को चाहने वाले भारत सरकार से मांग करते है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए।
“थक गया हुँ मुझे सोने दो”गीत के माध्यम से किशोर दा को याद करते हुए सूर्यवंश श्रीवास्तव ने संगीत संध्या का शुभारंभ किया।
साथ ही रांची,हजारीबाग व रामगढ़ के जानेमाने कलाकारों ने उनके यादगार गीतों को गाकर किशोर कुमार जी की यादों को ताज़ा कर दिए।किशोर कुमार जी को गुरु मानते हुए उनके गाए गीतों को अपनी आवाज़ देकर
सुहरीद सरकार,सूर्यवंश श्रीवास्तव,चिंटू मिश्रा,राजीव रंजन,सौरभ राय,अजय चटर्जी,मनोज सिन्हा,सुमन मुखर्जी,अर्जुन रविदास,मनोज भारद्वाज(रिंकू पण्डा)राजा श्रीवास्तव ने महफ़िल जमा दिया।कार्यक्रम संचालन ध्रुव सिंह जी ने किया।
मोके पर उपस्थित:- सरदार अनमोल सिंह, श्री श्याम बाबु,मिथलेश कुमार सिन्हा,भाष्कर दत्ता,राजीव रंजन प्रसाद,दीपक कुमार सिन्हा,मनोज जायसवाल,रंजन फौजी,बंटी बाबु, पूनम सक्सेना,सिंधु झा,शीतल सिंह,दीपक सोनकर,सत्यजीत चौधरी,संतोष साह,विजय पाठक,संजय श्रीवास्तव,आशुतोष सिन्हा,संजीव कुमार,राजा बनर्जी,बुल्लू सिंह,शशि सिंह,बबलू सिन्हा,कुलजीत सिंह होरा एवं सुनील जैन सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button