आंध्र प्रदेश से राजस्थान लाया जा रहा था 100 किलो गांजा , बोनट से लेकर गैस किट तक मे छिपा रखे थे पैकेट
चित्तोड़गढ़ न्यूज़
चित्तौड़गढ़ : सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को चितौड़गढ़ में एक कार से 100 किलो गांजा बरामद किया । इसके साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है । इस गांजे को करीब दो हजार किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम से राजस्थान में राजसमंद जिले के कांकरोली लाया जा रहा था । गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो विशाखापट्टनम के जंगलों से गांजा खरीदकर उसकी राजस्थान में सप्लाय करता था ।
पुलिस ने बताया कि सूत्रों के अनुसार आंध्रप्रदेश से राजस्थान में गांजा तस्करी की जानकारी मिली थी । इसके बाद एक टीम चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना की गई । इस दौरान नाकेबंदी करते हुए आल्टो कर को रोका गया । जिसकी तलाशी ली । तलाशी लेने पर कार में गांजा बरामद हुआ । मोके से कार चालक राजमल जैन (43) को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही पूरे मामले की तुरंत करवाई करते हुए भीलवाड़ा के रहने वाले भीमराज कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button