जिले जन्में पले-बढ़े और वर्तमान एनआईआर व्यक्त्तिव ने छतरपुर को हाईटेक सिटी बनाने हेतु साझा किए सुझाव

जिला ब्यूरो छतरपुर मध्यप्रदेश

बोद्धिक रूप से शिक्षित और कर्म एवं सृजन सील सामाजिक व्यक्ति के रहन-सहन संस्कार, शिक्षा, आचरण व्यवहार और भौगोलिक स्थिति एवं परिस्थिति का मानवीय जीवन का व्यापक असर पड़ता है। इसी उद्देश्य को समाज का अंग बनाने के साथ-साथ नागरिकों को लिए रहन-सहन के लिए स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित वातावरण देने लिए कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह आगे आए है, उन्होंने न सिर्फ जागरूकता एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया अपितु इसे सार्थक करने के लिए बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले की माटी में जन्मे पले-बढ़े और वर्तमान में एनआईआर व्यक्त्तिव तथा देश के विभिन्न भागों में अपनी सेवा दे रहे छतरपुर जिले वासियों नगर को हाईटेक सिटी बनाने के संबंध में रविवार को गूगल मीट के जरिए वर्चुअल चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किए।

वर्चुअली चर्चा के जरिए छतरपुर शहर को समद्ध, संस्कारवान, स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने पर गहन एवं सूक्ष्म रूप से चर्चा हुई। इसके लिए कलेक्टर सीएमओ द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया गया इसमे मुख्य रुप से शहर में शिक्षा का स्तर सुधारने, खुले में घूम रहे जानवरो का इंतजाम करने, लोगो के घरो से निकलने वाले कचरे का रिसाईकलिंग करने, शहर के जलाशयों को साफ-स्वच्छ रखने, अधिक संख्या में पेड़ लगाने सहित अन्य मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की।
वर्चुअली संवाद में गणमान्य एनआरआई ने सहभागिता निभाई
वर्चुअली चर्चा में एनआरआई श्री जीतेंद्र मानचंदा और श्री अनुपम मिश्रा लंदन, श्री अरूण गुप्ता मलेशिया, बोबी चेरियन यूएस, डिंपल आहूजा तथा श्री शशिधर दुबई, श्री संतोष गुप्ता श्री ओमप्रकाश गुप्ता भारत के विभिन्न शहरो से श्री ब्रजेश अग्रवाल एवं श्री प्रशांत गुप्ता छतरपुर सहित अन्य लोगों ने गूगल मीट के जरिए वर्चुअल संवाद किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.