
विहिप व बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल रामगढ़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा को सौंपा गया। बजरंग दल के रामगढ़ जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार ने बताया कि देश भर में बढ़ रही जिहादी कटरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही के संदर्भ में देश के सभी जिला केंद्रों में देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया हैं कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी । हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ । हिन्दू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है । हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गयी। उस समय भी अनेक स्थानों पर हिन्दुओं पर हमले हुये थे। अभी हाल में बहन नुपुर शर्मा व नवीन जिन्दल के बयान को लेकर गत दो शुक्रवारों को जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किये गये, हिन्दू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गयी। शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस बलों पर भी हमले हुये । अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही है। कानून को इन जेहादियों ने मजाक बना दिया है। बंगाल, केरल जैसे राज्यों की सरकारें तो मानों इन इस्लामी जेहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है। जबकि अनेक विधर्मियों द्वारा हिन्दू मानबिन्दुओं, देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार किया जा रहा है। साम्प्रदायिक विद्वेश फैलाने वाले वक्तव्य दिये गये हैं फिर भी देश के अनेक सेक्युलर पक्ष मौन रहते हैं। बात-बात पर लोकतंत्र के खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनेक राजनैतिक दल गत दो शुक्रवारों को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है इनके मौन रहने से देश का सामाजिक सद्भाव तो बिगड़ता ही है जेहादियों के हौसले भी बढ़ते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भागीरथ पोद्दार सहसंयोजक बजरंग दल रामगढ़, पवन वर्मा प्रखंड मंत्री विहिप चितरपुर, निशांत कुमार, देवाशीष कुमार, शिवा प्रजापति, प्रेम दुबे, शास्त्री विष्णु प्रसाद, अखिल प्रसाद,राजेश ठाकुर आदि शामिल थें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button