बांसवाड़ा में लगातार तीसरी बड़ी चोरी , सुने मकान से 10 लाख के जेवर, 85 हजार नकद चुराए
दक्ष शाह /ब्यूरो चीफ उदयपुर :
ट्रांस्पोटर देव दिवाली होने से परिवार के साथ पूजन करने अपने गांव आसपुर गए थे
बांसवाड़ा । शहर के सिलसिलेवार चोरिया पुलिस के लिए चुनोती बनती जा रही है । चोरी की ताजा घटना शहर के अगरपुरा के सेक्टर 8 में एक ट्रांस्पोटर का घर है । यहा पीड़ित महिपालसिंह पुत्र केसरसिंह के एक रात सुने रहे मकान से चोर 21 तोले सोने के जेवर , 65 तोले चांदी के जेवर , 22 चांदी के सिक्को के अलावा 85 हजार नकद चुरा ले गए । शहर में बीते 6 दिनों में यह तीसरी
बड़ी चोरी है ।
बढ़ती चोरियो को देखते हुये शहरवासी की फिक्र भी बढ़ गई है । वही लगातार बढ़ती चोरियो को देखते हुए पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button