भ्रष्ट्राचार के आरोप में नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दिया !
शपथ ग्रहण के 4 घंटे के भीतर ही इस्तीफा !
डॉ दीपक कुमार / मधेपुरा ब्यूरो रिपोर्ट : शिक्षा मंत्री पद के शपथ ग्रहण के 4 घन्टे के भीतर बिहार के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. भ्रष्टाचार के गंभीर मामले के आरोपी मेवालाल चौधरी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास भेजा है.बता दें जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए । उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे। इसी दौरान उनपर नियुक्ति घोटाले असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में भारतीय दंड संहित की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मेवालाल चौधरी आरोपी बनाया गया था। सियासी गलियारे में हो रही चर्चाओं के मुताबिक बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी से इस्तीफा लिया है!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button