द्वेषपूर्ण कार्रवाई एवं जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने प्रसाशनिक पदाधिकारियों से की मुलाकात !
रायगढ़ ब्यूरो / दीपक प्रिया : साजा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही और परेशान किये जाने सहित विभिन्न मुददा को लेकर पूर्व विधायक लाफ़चंद बाफना ने मुलाकात किया !जिसमें प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता, जनता और पीड़ित परिवार के लोगो की समस्या पर बात किया !
ज्ञात हो कि ग्राम चोरभंटी में कुछ लोगों ने एक आदिवासी समाज के परिवार के साथ मारपीट की है, जिसकी शिकायत साजा थाने में किये जाने के बाद अभी तक FIR नहीं हुआ है और कोई कार्यवाही नहीं हुआ है, उलटे पीड़ित परिवार को परेशान किया जा रहा है, इसी प्रकार ग्राम गडुवा में राजनीति कारणों से 6 माह में 14 मामले दर्ज कराया गया है,
झूठे केस में भाजपा कार्यकर्ताओं को फसाकर परेIशान किया जा रहा है,
ग्राम भटगांव में साहू समाज के पदाधिकारी सुरज साहू को किसी झूठे मामले में धारा 151 में जेल भेज दिया गया, ग्राम खुरूशबोड में 14 साल के बच्चे की हत्या हो गई तंत्र मंत्र का मामला होने की आशंका जताई जा रही है , उसकी अच्छे से जांच कराने सहित विभिन्न मुद्दा को लेकर मुलाकात कर द्वेषपूर्ण कार्यवाही बंद कर पीड़ित को न्याय देने की अपील किये. !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button