सारंगढ़ के सक्रिय विधायक करेंगी आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात !
दीपक कुमार प्रिया /रायगढ़ जिला ब्यूरो : इस बार धान की बिक्री करना किसानों के लिये महाभारत बना हुआ है सारंगढ़ मे अभी भी सैकड़ो किसान धान बेचने से वंचित हो सकते है और कुछ किसानों का कहना है कि गलत फसल का पंजीकरण होने से भी भारी दिक्कत आ रही है। पंजीकरण का भी निर्धारित समय निकल गया किसान आखि़र करें तो करें क्या वहीं दर्जनों किसानों ने लगातार क्षेत्र के सक्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगडे को अपनी परेशानी से अवगत कराया है ! किसानों के पंजीकरण दिवस बढ़ाने की मांग को लेकर आज सीएम भूपेश बघेल से सारंगढ़ क्षेत्रीय विधायक चर्चा कर किसानों को राहत दिलाने रायपुर पहुचेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button