
कोरोना काल मे बड़ी लापरवाही, बिंजकोट एक्को पार्क मे विधायक का दिपावली मिलन
दीपक कुमार प्रिया/जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ : शहर विधायक प्रकाश नायक ने राजनीति में दोहरा दांव खेला है जिसमे बिंझकोट के रमणीय स्थल पर सभी सरपंचों का दिपावली भोज रखा गया है जिसमे लगभग सभी 48 सरपंच पुसौर ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे हैं चाहे वाह किसी भी दल के हो, इसी दौरान विधायक ने भाजपा के समर्थित सरपंचों व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रवेश कराने में सफलता प्राप्त की है।
भाजपा संगठन सुस्त अवस्था में जिले की राजनीति में इतना बड़ा फेर बदल हो रहा, भाजपा पार्टी से जुड़े सरपंच कांग्रेस के भोज में जा रहे पर भाजपा संगठन को पता ही नही, इतना ही नहीं भाजपा समर्थित सरपंचों ने कांग्रेस प्रवेश भी कर लिया पर भाजपा संगठन का अता पता नहीं। भाजपा संगठन को मजबूत बनाए रखने वाले ही सोए हुए हैं तो क्या होगा। बहरहाल देखना यह है कि कांग्रेस विधायक ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ दिखाकर भाजपा को चारो खाने चित्त कर दिया है अब भाजपा संगठन क्या रुख अपनाएगा यह सोचनीय विषय रहेगा !
कोरोनाकाल के दौरान बड़ी लापरवाही मानी जायेगी जहाँ सैकड़ों की तादाद में लोगों की मौजूदगी हैं किंतु कोई भी मास्क नहीं पहना है सोशल डिस्टेंसिंग की बात ही भूल जाइये। मुझे लगता हैं जिला प्रशासन को इस मामलें में त्वरित संज्ञान लेने की जरूरत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button