
नवोदय विद्यालय में शारीरिक दंड की जांच: एनएचआरसीसीबी की टीम ने की जांच ।
नेशनल डेस्क रिपोर्ट/ नई दिल्ली: जगदलपुर, 24 जुलाई 2025: डॉ. जतिंदरपाल सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) और डॉ. रंधीर कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के मार्गदर्शन में NHRCCB की बस्तर संभाग टीम ने शिक्षक द्वारा मारपीट की खबर को संज्ञान मे लेते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, जगदलपुर का दौरा किया। इस दौरान टीम ने शारीरिक दंड की घटना की जांच की और प्रभावित छात्रों, प्राचार्य और शिक्षक से बातचीत की।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि विद्यालय में कई गंभीर समस्याएं हैं:
1. पोक्सो बॉक्स की अनुपस्थिति
2. शिक्षक द्वारा बच्चों का शोषण
3. लगातार धमकी
4. विशेष शिक्षक या परामर्शदाता की अनुपस्थिति
5. तनाव प्रबंधन के लिए कोई संसाधन नहीं
इन समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर नए प्रभारी प्राचार्य संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
एनएचआरसीसीबी की बस्तर संभाग टीम ने विद्यालय में बच्चों के अधिकारों को प्राथमिकता देने और एनसीपीआर के अनुसार कार्रवाई करने का सुझाव दिया। जांच डीईओ बस्तर की उपस्थिति में की गई और सभी आवासीय विद्यालयों में जांच करने का सुझाव दिया गया।
इस जांच से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जगदलपुर में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षा पर सवाल उठते हैं। एनएचआरसीसीबी की टीम ने विद्यालय प्रशासन को बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और सुरक्षित शिक्षा वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
जांच के दौरान NHRCCB बस्तर संभाग एवं बस्तर जिला की टीम ,विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी ने इस विषय को संज्ञान में लेते हुए बस्तर को अन्य आवासीय विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा संबंधित औचक निरीक्षण का आश्वासन दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button