
एनएचआरसीसीबी हरियाणा की अंबाला जिला टीम ने मुफ्त आंखों का चेकअप कैंप का किया आयोजन।
नेशनल डेस्क रिपोर्ट: एनएचआरसीसीबी हरियाणा की अंबाला जिला टीम ने एक मुफ्त आंखों का चेकअप कैंप लगवाया, जिसमें 70 मरीजों की आंखें चेक की गईं और मुफ्त दवाई वितरण किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी मुफ्त किए जाएंगे।
इस कैंप में डॉ. संदीप भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनएचआरसीसीबी अंबाला मंडल के संरक्षक एवं प्रधान सर्वहित स्वास्थ्य समिति अंबाला, योगेश्वर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मंडल अंबाला के महासचिव, हरियाणा प्रदेश एनएचआरसीसीबी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट अमरनाथ एवं महासचिव स्वहित स्वास्थ्य समिति अंबाला, राजिंदर सैनी, जिला अंबाला महासचिव, उपस्थित थे।
कैंप में आए लोगों को मानवाधिकार के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में 70 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच संजीवनी आई एंड मेडिकेयर सैंटर मॉडल टाउन अंबाला से आई तकनीकी टीम द्वारा की गई, जिसमें 8 केस मोतियाबिंद के पाए गए जिनके आंखों का ऑपरेशन संजीवनी आई एंड मेडिकेयर सैंटर अंबाला में मुफ्त किए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. संदीप भारद्वाज ने एक्यूप्रेशर द्वारा कैंप में आए मरीजों की नाड़ी जांच करके उनका उपचार किया। डॉक्टर राजिंदर सैनी द्वारा सारे शरीर की जांच करके उन्हें खानपान के बारे में जागरूक किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button