
एन एच आर सी सी बी के पहल पर हुई परिवारिक सुलह ।
नेशनल डेस्क रिपोर्ट/ झारखंड: आज दिनांक 23.02.2025 दिन रविवार को गिरिडीह जिला के बिरनी थानांतर्गत सालेहडीह गांव में एक पारिवारिक मामले जिसमे एक महिला को उसके ससुराल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, में NHRCCB , झारखण्ड की टीम गिरिडीह गयी। दोनों पक्षों की बातें सुनकर और समझ कर समझौता करवाया। लड़की के ससुराल वालों को हिदायत दी। इस मौके पर तेतरिया पंचायत के मुखिया, श्री इस्लाम अंसारी जी भी साथ मौजूद रहे और परिवारवालों को समझाने में हमारी मदद की। इस बाबत एक सुलहनामा पत्र भी बनाया गया जिसमे लड़की और उसकी सास ने हस्ताक्षर किये। सास ने वचन दिया की वह अपनी बहु को परेशान नहीं करेगी।
झारखण्ड प्रदेश सचिव, श्री संतोष कुमार सेठ की नेतृत्व में कार्य किया गया जिसमे उनके साथ धनबाद जिला की पूरी टीम उपस्थित थी। टीम में धनबाद के उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार स्वर्णकार ,धनबाद जिला सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार और धनबाद जिला के ही एक्टिव मेंबर श्री अरुण कुमार दास शामिल थे।
किसी भी प्रकार की सामाजिक या शोषित की समस्या से जुड़े मामले में टीम से संपर्क करें। हमारी टीम पूरी निष्ठां के साथ मानवाधिकार के लिए तत्पर है। मदद की पूरी कोशिश की जाएगी।
NHRCCB से जुड़ने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें 9113782631 ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button