
उत्साह , उमंग और नये संकल्पों के साथ संपन्न हुआ रांची विश्वविद्यालय का पहला स्पोर्ट्स तथा सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह ।
राज्य रिपोर्ट ,राँची/उमेश सिन्हा: आर्यभट्ट सभागार में रांची विश्वविद्यालय का पहला खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न् हुआ। झारखंड में इस तरह का यह पहला दीक्षांत समारोह था जिसमें रांची विश्वविद्यालय ने हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल , वुशू जैसे खेलों तथा गीत संगीत योग और कला जैसे विषयों में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल छात्रों और खिलाडि़यों को मंच पर माननीय कुलाधिपति और कुलपति के हाथों सम्मानित किया गया। 156 छात्रों और खिलाडि़यों को पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वूडबॉल, रीले दौड्, फुटबॉल, तीरदांजी, हॉकी, एथलेटिक्स जैसे खेलों तथा वोकल सोलो, क्ले मॉडलिंग , इंस्टालेयान में विजेता छात्रों/खिलाडि़यों को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।
इनको मिला गोल्ड मेडल
• वूडबॉल् टीम इवेंट में आशुतोष कुमार ,सौरभ कुमार, रोशन लिंडा, शुभम कुमार शर्मा, प्रियांशू किस्पोट्टा, नितिश सुरीन, रितिक उरांव।
• वूडबॉल इंडिविजुअल/ मिक्स इवेंट में : वर्षा खलखो, उमेश मंडल
• वेस्टर्न वोकल सोलो गायन में यामिमा कच्छप,
•क्ले मॉडलिंग तथा इंस्टालेशन में गौरव पाल,
* शूटिंग चैंपियनशिप में श्री अजय नाग और श्री निशांत सिंह को स्वर्ण पदक और यह दोनों खिलाड़ी को वर्ल्ड मास्टर गेम 2025, ताइवान के लिए भी चयनित किया गया है।
पहले स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार के आगमन पर महामहीम कुलाधिपति के साथ माननीय कुलपति आरयू प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा तथा रांची विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्राध्यापक हेड और डीन की टीम मार्च पास्ट करते हुये आर्यभट्ट सभागार में पहुंची। राष्ट्रगान तथा कुलगीत के बाद स्पोट्स/कल्चरल कॉन्वोकेशन की शुरूआत की गयी।
इन खिलाडि़यों को कुलाधिपति ने रांची विश्वविद्यालय तथा कुलपति की सराहना की।मुख्य अतिथि कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने पहली बार पूर्वी जोन में स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह आयोजन करने के लिये रांची विश्वविद्यालय को बधाई दी और कहा कि यह बहुत ही अच्छी परंपरा रांची विश्वविद्यालय ने प्रारंभ किया है। यह आयोजन बहुत अच्छा लग रहा है इसके लिये उन्होंने कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंड शैक्षणिक सफलताओं के साथ ही कलाकारों और खिलाडि़यों की भी धरती है झारखंड ने तीरंदाजी, हॉकी, क्रिकेट, वुशू जैसे खेलों में कई खिलाड़ी दिये हैं। । महामहीम ने सलीमा टेटे, मनोहर टोप्पो धोनी का उल्लेख किया। उन्होंने यहां के गीत संगीत के कलाकारों को झारखंड की कला संस्कृति और परपंराओं का संरक्षक कहा।
खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, कोच, कैंप, किट, खेल मैदान तथा सभी सुविधायें उपलब्ध करायेंगे: कुलपति
माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में युवाओं के लिये शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही स्पोर्ट्स तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को भी सिंचित करना रांची विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। हम इसके लिये कृतसंकल्प है इसलिये हमने पूर्वी जोन में पहली बार इस तरह के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है। हम अपने खिलाडि़यों तथा युवा कलाकारों को इस मंच पर सम्मानित कर रहे हैं साथ ही अब इन्हें कोंचिंग ट्रेनिंग, कैंप और अन्य सभी सुविधायें भी निरंतर उपलब्ध करायेंगे। हम विश्वविद्यालय में खेल के लिये सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की ओर अग्रसर हैं। कुलपति ने कहा कि स्कूल ऑफ मास कॉम परिसर में फुटबॉल, क्रिकेट, खो खो तथा कबड्डी के लिये खेल मैदान का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
विशिष्ट अतिथि ओलंपियन मनोहर टोप्पो ने कहा कि उन्हें आज यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि रांची विश्वविद्यालय खिलाडि़यों के लिये अलग से दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है और खिलाडि़यों को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल में आगे बढने के लिये कठोर अनुशासन और परिश्रम की आवश्यकता होती है। मैने स्व्यं कल्पना नहीं की थी कि हम ओलंपिक खेलेंगे, पर 1984 में लास एंजिल्स ओलंपिक तक हम खेलने गये।
आरयू के पहले स्पोर्ट्स कॉनवोकेशन में झारखंड के गायक लेखक पद्मश्री मधु मंसुरी भी मंच पर उपस्थित थे। इस आयोजन के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, डिप्टी रजिस्ट्रार डीएसडबल्यू, प्रॉक्टर, सीसीडीसी, वोकेशनल के निदेशक उपनिदेशक समेत आरयू के सभी वरीय पदाधिकारी , संकायाध्यक्ष, विभिन्न् कॉलेजों के प्रिंसिपल, शिक्षक तथा सैकड़ो छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मृति ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ जी सी साहू ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button