नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में हॉस्टल सुविधा का उदघाटन।
रेम्बा /जमुआ: नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में छात्रावास सुविधा का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय में अध्यननरत बच्चों के अभिभावक श्री अनिल पंडा, श्री देवनंदन वर्मा ,श्री अजय विश्वकर्मा ,श्री रामदेव वर्मा, श्री विकास वर्मा,निदेशक श्री दिनदयाल प्रसाद एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अशोक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पूजन एवं फीता काट कर उद्घाटान किया गया। अभिभावक श्री अनिल पंडा ने कहा की विधालय में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण वाकई बच्चों के शैक्षणिक विकास को बढ़ाती है । श्री देवनाथ वर्मा ने कहा की इस ग्रामीण इलाके में नमन इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रही है यह विधालय ग्रामीण इलाके के बच्चों लिए वरदान है ।श्री अजय विश्वकर्मा ने कहा की विधालय में अध्ययनरत बच्चें काफी प्रतिभावान है और बेहद ही मेधावी हैं , यहां के प्रतिभावान शिक्षक की मेहनत बच्चों के व्यक्तिव विकास हेतु कृतसंकल्पित हैं। श्री विकास वर्मा ने कहा की अब यहां हॉस्टल सुविधा उपलब्ध हो जाने से दूर सुदूर के बच्चे भी बेहतर शैक्षणिक माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर निदेशक श्री दीनदयाल प्रसाद ने बताया की विधालय में उत्कृष्ट गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त छात्रावास प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। छात्रावास में बच्चों के बेहतर शैक्षणिक माहौल, सुरक्षा व्यवस्था,बेहतरीन हाइजिन भोजन एवं अन्य जरूरी संसाधन प्रदान की जाएगी ताकि बच्चो को किसी प्रकार की कठनाई का सामना ना करना पड़े।इस दौरान विधालय के निदेशक श्री दीनदयाल प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार को आर्डिनेटर श्री संदीप कुमार वर्मा , शिक्षक श्री राजकुमार, श्री अंकित कुमार, सुश्री सुजाता कुमारी, श्रीमती कंचन कुमारी एवं अन्य उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button