समाजहित एवं मानवाधिकार संरक्षण हेतु एन एच आर सी सी बी कृतसंकल्पित: डॉ रणधीर

राष्ट्रीय ब्यूरो/नई दिल्ली

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ( एन एच आर सी सी बी ) के द्वारा 26 नवंबर, 2023 को दिल्ली के ओ पी जिंदल ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन डॉ रणधीर कुमार के कुशल अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस अधिवेशन में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस तलवंत सिंह एवं एंबेसडर ऑफ पीस श्री लोकेश मुनी जी शामिल हुए । वही समापन सत्र के मुख्य अतिथि महामहिम क्लांसलर, फिलिस्तीन बेसेम एफ हेलीस की गरिमामय मौजूदगी रही। इस अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जीएसटी के प्रधान आयुक्त कृष्णा प्रताप सिंह ,तिहाड़ जेल के डिप्टी अधीक्षक मनमोहन गौर ,गृह मंत्रालय के पुलिस अधिकारी सुरेश वर्मा , दूरदर्शन के सीनियर एडिटर राजेश मिश्रा , नेपाल टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री भावेश श्रेष्ठ , दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव श्री संदीप शर्मा , फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ शूलपानी सिंह, सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार मिश्रा , ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्टिविस्ट पल्लवी घोष, जेंडर एक्टिविस्ट शाहीन मलिक, नेपाल की बाल अधिकार कार्यकर्ता गीता गौतम ,सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिजनेस मैन श्री लक्ष्मण कुशवाहा , महादेव अग्रवाल एवं संतोष अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे । कार्यकर्म का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए एम्बेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनि ने कहा कि आज देश में मानव तस्करी सबसे बड़ा व्यापार बन हुआ है जिसे रोकना बेहद ही जरूरी है । वही दिल्ली उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस तलवंत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवतस्करी रोकथाम एवं आदिवासी अधिकार का संरक्षण अभी के समय का बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है इस मुद्दों पर अंतराष्ट्रीय पटल पर हम सभी को इसके रोकथाम हेतु व्यापक कार्य करने की जरूरत है।समापन सत्र के मुख्य अतिथि महामहिम क्लांसलर, फिलिस्तीन बेसेम एफ हेलीस ने कहा की बेहतर समाज के निर्माण में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका बेहद सराहनीय है यह जानकर बेहद ही खुशी हो रही है है मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में एन एच आर सी सी बी की भूमिका बेहद ही सराहनीय है यह समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो के अधिकारों हेतु कृतसंकल्पित है।।
अध्यक्षीय स्वागत संबोधन में एन एच आर सी सी बी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने समस्त अतिथियों एवं देश विदेश के प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं संबोधित करते हुए कहा की एन एच आर सी बी आज हजारों सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बदौलत एक नई पहचान बना चुकी है , हमारे सदस्य समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो के अधिकारों की रक्षा हेतु कृत्संकलित है। आने वाले समय में सरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर मानव तस्करी एवं आदिवासी अधिकारों हेतु कार्य करने की योजना है ताकि हम और व्यापक स्तर पर समाज हेतु कार्य कर सके ।
इस अधिवेशन में समाज हित मानवाधिकार ,जेंडर, बाल अधिकार हेतु बेहतर कार्य करने वाले नेपाल के आश्रम संचालिका गीता गौतम को नेल्सन मंडेला ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2023, मानव तस्करी हेतु उतकृष्ट कार्य करने वाली पल्लवी घोष , जेंडर जस्टिस की कार्यकर्ता शाहीन मल्लिक को महात्मा गांधी ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2023 , मानवाधिकार एवं एडवोकेसी पर बेहतर कार्य करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एवं संदीप शर्मा को भीम राव अम्बेडकर ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2023 , अमन शांति हेतु उत्कृष्ट कार्य एंबेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनि , वूमेन एंपावरमेंट एवं से सम्मानित की
अधिवेशन में अतिथियों का स्वागत एन एच आर सी सी बी के देश भर के पदाधिकारियों ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महासचिव श्री गिरीश चंद्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली श्री अभिरंजन कुमार ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.