गांधी के विचारों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न ।
रेम्बा/ गिरिडीह ब्यूरो
महात्मा गांधी के 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में गांधी जी के विचारों को जन- जन पहुंचाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को जन जागृत करने हेतु प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । यह जागरुकता कार्यक्रम विधालय परिसर से शुरू होते हुए ग्राम केंदुवाटांड़ एवं रेंबा होते हुए विधालय परिसर रेम्बा – मल्हो रोड में संपन्न हुई । बच्चो ने गांधी का रूप धारण कर, ग्रामीणों के बीच जाकर फेरी एवं पोस्टर के माध्यम से गांधी जी के विचारों एवं स्वच्छ भारत अभियान से अवगत कराया। विधालय के निदेशक श्री दीनदयाल प्रसाद, संरक्षक श्री मितनारायण प्रसाद ,शिक्षक गण एवं बच्चो के द्वारा बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया उसके उपरांत बच्चों के बीच विधालय प्रबंधन द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र – छात्रा मुन्ना कुमार ,सत्यंम भारती, आयुष कुमार , अक्षत गुप्ता, रूपेश ,सागर वर्मा, निकिता कुमारी,मान्या कुमारी , रघुवीर पांडा ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विधालय के को- ऑर्डिनेटर संदीप कुमार वर्मा , शिक्षकगण कात्यानी शर्मा, अशोक वर्मा , राजकुमार वर्मा,सुजाता कुमारी एवं कर्मियों अन्य का महत्त्वुपर्ण योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button