
विभिन्न पेंशन योजनाओं में सम्मिलित पेंशनधारियों के सत्यापन हेतु कैंप का किया गया आयोजन!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट /पश्चिमी सिंहभूम
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभान्वित सभी लाभुकों को पेंशन के लाभ से निरंतर रूप से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती नेहा संजना खलखो की देख-रेख में उक्त के तहत क्रियान्वित विभिन्न पेंशन योजनाओं में सम्मिलित पेंशन धारियों के वार्षिक/भौतिक सत्यापन हेतु कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन योजना के पेंशनधारी तथा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना/मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना/मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के पेंशनधारी एवं स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना में सम्मिलित पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन तथा उनके बैंक खाता/आधार संख्या में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका समाधान किया जाए !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button