हरिहर पटेल बनाए गए एनएचआरसीसीबी के प्रदेश उपाध्यक्ष
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट।
दिनांक 25/4/2023 ।
लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का छत्तीसगढ़ प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है।इस पद पर इनकी नियुक्ति ब्यूरो के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डा. जतिंदरपाल सिंह के अनुसंशा पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रणधीर कुमार ने की है। डाक्टर पटेल विगत अनेक वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में तन-मन-धन से समर्पित हो कार्य करते आ रहे हैं।पेशे से कृषक हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में भी इन्होंने अपनी पहचान बनाई है। तमनार के छोटे से ग्राम गारे के निवासी हैं। पटेल जी इस क्षेत्र में मेहनतकश मजदूर किसान एकता समिति के संगठक और किसान आंदोलन के प्रणेता हैं। इन्होंने किसानों की जमीनों को बचाने के लिये अनेक सफल आंदोलन कर चुके हैं। परिणामस्वरूप इनकी ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में फैल चुकी है। तीन वर्षों से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में कार्य करते हुए गांव-गांव भ्रमण कर मानवाधिकारों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं। सन् दो हजार इक्कीस में पटेल जी को तमनार ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।तब से सुशुप्त जन-मानस में निरंतर नयी चेतना जगाने का पवित्र कार्य कर रहे हैं। समाजसेवा के लिये लंबी यात्रा इनकी उपलब्धि के कारण हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रणधीर कुमार ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि ब्यूरो के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए समाज को सही दिशा प्रदान करेंगे। डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित हो चुके हैं। इन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पूरा तमनार विकास खंड सहर्ष गौरवान्वित है।वे बधाई के पात्र साबित हुए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button