तमनार में ब्यूरो ने मनाई डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट,

रायगढ़ जिले के तमनार विकास खंड , ग्राम गारे में आज चौदह अप्रैल को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप- दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उनके नाम के जयकारे का उद्घघोष किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने भीमराव अंबेडकर पर स्वरचित गीत का गायन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर बड़ी कठिनाई से शिक्षा प्राप्त की।महार जाति के होने के कारण उन्हें छूआछूत का विकट सामना करना पड़ा।उस समय भारत में लोग छूआछूत व्यवस्था में जी रहे थे।विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। और उन्नीस सौ सोलह में कोलंबिया विश्वविद्यालय अमेरिका से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संभाग संरक्षक प्रफुल्ल कुमार पटनायक ने बताया कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर विधि और अर्थशास्त्र के ज्ञाता तथा समाज सुधारक थे। उन्होंने समाजिक भेदभाव के विरोध में आंदोलन चलाया।साथ ही भूमि सुधार तथा राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।। संविधान लागू होने के पश्चात् अंबेडकर ने वंचितों के लिए सकारात्मक उपाय किए।सबके लिए समान अधिकार भी तय किए। प्रफुल्ल कुमार पटनायक ने बताया कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षित बनने और संगठित रहने संदेश दिया करते थे।उनका प्रेरक वक्तव्य था कि महान व्यक्ति समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की महिला विंग संभाग अध्यक्ष सरस्वती पटनायक, मीडिया अधिकारी जयशंकर प्रसाद डनसेना, रामेश्वर प्रसाद समरथ, सावित्री महंत, शांति महंत,समारूदास,निर्मल महंत,हलधर निषाद, दुरपति चौधरी,रूपा राठिया,मीनाक्षी राठिया,यशवी महंत,अंशू महंत,किरन प्रधान,रिद्धि राठिया,कलश महंत, अंकिता महंत,सिमरन अगरिया उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.