मलांजखण्ड थाने के शिवालय में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, महाप्रसाद कां हुआ वितरण
महाशिवरात्रि पर शिवालय में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
मलांजखण्ड थाने के शिवालय में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, महाप्रसाद कां हुआ वितरण। शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हवन-पूजन, भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए व महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान शिवालय में सुबह से श्रदालुओ का जमावड़ा रहा और श्रदालुओ के द्वार भक्तिभाव से भगवान महादेव की आराधना की गई और शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गुंज उठा। इस अवसर पर भगत शिवालय मे पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधि विधान पूजा की और सबके कल्याण और सुखद जीवन के लिए भगवान शिव जी से प्रार्थना की। इस दौरान श्रदालुओ के द्वारा रात्रि मे जागृती व भजन कीर्तन किया गया।कार्यक्रम में हॉक फ़ोर्स DSP ललित गठरे,मलाजखण्ड थाना प्रभारी जयपाल इनवाती,SDOP बैहर शैलेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।विदित हो हर वर्ष मलाजखण्ड थाना,हॉक फॉर्स और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ,कौमी एकता मंच मलांजखण्ड के सेयुक्त तत्वाधान में ये कार्यक्रम किया जाता है।
जहा कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉक फाॅर्स,मलांजखण्ड थाने के अधिकारी और कर्मचारी,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा ,कौमी एकता मंच मलांजखण्ड की अहम् भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button