रामगढ़ विधानसभा को बचाने के लिए बजरंग महतो को चुने :अनूप सिंह,एन डी ए कॉल इंडिया को बर्बाद करने मे तुला है।
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
बेरमो विधायक सह इंडियन नेशनल माईनस वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अनूप सिंह रविवार को रजरप्पा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक से पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुक्के देकर इनका स्वागत किया।बैठक के दौरान श्री सिंह ने कहा की एन डी ए कॉल इंडिया को बर्बाद करने मे तुला है।मेडिकल केस हो कॉल स्ट्रेंथ या अन्य मामलो में इन्होंने सही कार्य नहीं किया है। रामगढ़ की जनताओ से अपील है की यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को भारी मतों से विजयी बनाए।वही पूर्व विधायक ममता देवी के विषय में कहा की उनके विधायक बनने के तुरंत बाद उनके सामने कोरोना जैसी महामारी देश में आ गई उन्होंने उनका भी सामना कर क्षेत्र में विकाश का कार्य किया।जिस प्रकार से ममता देवी ने तीन वर्षो तक कार्य कर के कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिससे लोग लाभान्वित हुवे है।कई योजनाएं अभी भी पड़ी है जिनको उतारने का काम बजरंग महतो द्वारा किया जायेगा।जनता को यह सोचना चाहिए की उस मां में क्या बीत रही होगी जो अपना छह महीने का बच्चा को छोड़ कर जेल में है।रामगढ़ विधानसभा को बचाने के लिए बजरंग महतो को चुने और भारी मतों से विजयी बनाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष किशोरी प्रसाद, व संचालन क्षेत्रीय सचिव आरपी सिंह ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर ,सीपी संतन ,जिला महासचिव राजेंद्र चौधरी, हाजी अख्तर आजाद ,चितरंजन दास चौधरी,चंद्र शेखर पटवा,अब्दुल शाहिद, कौशल सिंह, बादल कुमार, हसन रजा, किमी मियां, उमेश कुमार, हिरामन सिंह, भुनेश्वर मुंडा, चैता महतो, शीतल देवी, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार , जोया परवीन सहित कई मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button