पदम् श्री के लिए नामित मूलचंद लोढ़ा का किया एमएमबी ग्रुप ने स्वागत
दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर
डूंगरपुर पद्मश्री अवार्ड के लिए नामित होने पर एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर ने मूलचंद लोढ़ा का सम्मान किया गया!
ग्रुप की ओर से वागदरी स्थित आचार्य महाप्रज्ञा नेत्र चिकित्सालय के प्रांगण में संस्थान के मूलचंद लोढ़ा का शॉल, पुष्पहार व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया!
ग्रुप सदर मकरानी ने बताया यह डूंगरपुर के लिए बड़े गौरव की बात है कि काफी लंबे समय के बाद डूंगरपुर को ये सम्मान मिला है जिससे के सभी समाजसेवियों में खुशी की लहर है और जिस तरीके से मूलचंद जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो अपनी सेवाएं दी है वह काफी सराहनीय है इसके पश्चात ग्रुप की ओर से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया एवं सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने के लिए प्रेरित किया!
इस अवसर पर लोढ़ा ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पशुधन की हानि के साथ ही पर्यावरण को भी काफी खतरा है यह यह खेती की जमीन को बंजर भूमि में बदल देता हैं और एमएमबी ग्रुप जो कपड़े की थैलियों का वितरण कर रहा है वह काफी सराहनीय कदम है!
इस अवसर पर आसिफ मुल्तानी, संदीप सेठिया, असलम मुल्तानी मौजूद थे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button