
स्वर्गीय गणेश पटले जी की स्मृति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कौमी एकता मंच मलांजखण्ड के सयुक्त तत्वाधान में सम्पन हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा सत्र।
स्वर्गीय गणेश पटले जी की स्मृति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कौमी एकता मंच मलांजखण्ड के सयुक्त तत्वाधान में सम्पन हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा सत्र।
जहा मुख्य अतिथि-के रूप में मान. श्री संजय उइके (विधायक विधान सभा क्षेत्र बैहर ) श्रीमति तनु गणेश पटले (धर्मपत्नि स्व. श्री गणेश पटले) विशिष्ट अतिथि- श्री सी. एन. झा, (महासचिव कॉपर माईन्स वर्कर्स यु.. मलां.),श्रीमति धनेश्वरी मेरावी (अध्यक्ष सरपंच संघ एवं सरपंच ग्रा.पं. सायल) श्री झामसिंह तेकाम (उपाध्यक्ष सरपंच संघ एवं सरपंच ग्रा.पं. बाकिगुड़ा) श्री प्रेमसिंह मरकाम (उपाध्यक्ष सरपंच संघ एवं ग्रा.पं.टिंगीपुर),प्रवीण सिंह ,के बाबा आयोजक शशांक पटले मुख्य रूप से मंच पे मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जी. एन. राजावत जी, (अध्यक्ष भा.म.सं. मलां.)द्वारा की गयी।
जहा समापन के मैच में खिताबी भिड़ंत माही आर्मी और मोहगांव फाइटर के बीच हुई रोमांचक मुकाबले में माही आर्मी ने जीत कर चौथा सत्र टूर्नामेंट का अपने नाम किया। विजेता टीम को ३१००० रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गयी वही उपविजेता टीम को नगद १६००० और ट्रॉफी प्रदान की गयी।
मंच से आयोजक शशांक पटले ने विधयक संजय उइके से इस टूर्नामेंट को अंतर संभाग करने की अपील की तो विधायक जी ने भी हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष बिसेन अध्यक्ष- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा ,महासचिव निकेत झा,कोमी एकता मंच मलांजखण्ड से कादर अली, सतीश रहांगडाले ,राजकुमार लाहोरी, आदर्श ठाकरे ,प्रवीण ठाकरे महेंद्र नायक, अभिषेक सोनेकर, अशोक टंगसे,रितेश मेरावी,सतीश जंघेला,मोहसिन खान ,सोनू खान की मुख्य भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button