
नशीले कफ सिरप के नेटवर्क की कड़ी से 195 शीशी और बरामद, एक और दवा व्यापारी का सामने आया नाम
नशीले कफ सिरप के नेटवर्क की कड़ी से 195 शीशी और बरामद, एक और दवा व्यापारी का सामने आया नाम।
बालाघाट जिले में नेटवर्क की तरह नशीले कफ सिरफ का कारोबार चलाया जा रहा था।जबलपुर और इंदौर से बालाघाट के व्यापारी से ग्रामीण अंचलो में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब की तरह नशीले कफ सिरफ की शीशी नशे के लिए उपलब्ध कराई जा रही थी।
जिसमें संलिप्त लोग कभी मोटर सायकिल, कभी कार तो कभी नशेड़ी के खुद आने पर नशीले कफ सिरफ कर विक्रय कर रहे थे।जिले के मलाजखंड और बिरसा क्षेत्र में नशीले कफ सिरप के कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया तो कड़ी से कड़ी जुड़ने लगी।पुलिस सूत्रों की माने तो यह एक बड़ा कारोबार है, जिसमें आगामी समय में और भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है।
फिलहाल इस मामले में मलाजखंड थाना में दर्ज अपराध में गिरफ्तार किये गये मोहगांव निवासी भरत देशमुख के साथ जुड़े होने की जानकारी पर मलाजखंड पुलिस ने बिरसा थाना में दर्ज अपराध में गिरफ्तार मलाजखंड थाना अंतर्गत नेवरगांव निवासी भगवानसिंह टेकाम को रिमांड पर लिया था।जिससे पूछताछ मं मलाजखंड पुलिस को नशीले कफ सिरफ के बारे मंगे और भी जानकारी हाथ लगी है।वहीं मलाजखंड पुलिस ने भगवानसिंह के घर के पीछे कबाड़ी रखने वाली जगह से नशीले कफ सिरप की 195 शीशी और बरामद की है. उपनिरीक्षक लखन भिमटे ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 195 शीशी को बरामद की वहीं नशीले कफ सिरप के मलाजखंड और बिरसा में एक साथ हुई कार्यवाही के बाद इसकी तार बालाघाट के दवा व्यवसायियों से जुड़े होने की खबर पर पुलिस ने तीन व्यापारियों को नामजद किया था।जिसमें पुलिस, दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी दवा व्यापारी तुषार सावरे फरार है।इस मामले में गत दिवस गिरफ्तार किये गये वरूण मेडिकल स्टोर के संचालक नंदकिशोर पटले के बयान के आधार पर पुलिस ने दवा व्यापारी रवि रंगलानी को भी आरोपी बनाया है, जो भी फरार है।पुलिस दोनो ही व्यापारियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।जिनसे और पूछताछ में यह बात पता चल सकती है.. सूत्रों की मानें तो रवि रंगलानी, वरूण मेडिकल स्टोर संचालक को नशीले कफ सिरप की सप्लाई करता था.गौरतलब हो कि विगत दिनों जिले में नेटवर्क की तरह चलाये जा रहे नशीले कफ सिरप के कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड़ कर 5 आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. जिसमें मलाजखंड थाना अंतर्गत मोहगांव निवासी भरत देशमुख और पुत्र हिमालय देशमुख, बिरसा थाना अंतर्गत भगवानसिंह टेकाम और अंकित रूसिया से कुल 1477 नशीले कफ सिरप की शीशी बरामद की गई थी।जिसके बाद गत दिवस फिर आरोपी भगवानसिंह टेकाम से पुलिस ने 195 शीशी बरामद की है।जिनसे पूछताछ में पुलिस को बालाघाट के दवा व्यापारियो के बारे पता चला था।जिसमें पुलिस अब तक व्यापारी रामचंद्र छुट्टानी एवं नंदकिशोर पटले सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।जबकि दो अन्य दवा व्यापारी तुषार सावरे और रवि रंगलानी फरार है।
पत्रकारों ने बड़ी सफलता पर मलांजखण्ड थाने के सभी स्टाफ का किया साधुवाद।
इसी करवाई से प्रभावित हो कर छेत्रिये पत्रकारो और युवाओ ने आज मलांजखण्ड थाने पहुंच कर किया पुरे स्टाफ का साधुवाद और गुलदस्ते भेट किये।पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्थानिये युवाओ ने कहा की हम नसे की इस मुहीम में मलांजखण्ड पुलिस के साथ खड़े है और हमारी तरफ से भी एक कम्पैन say no to drugs चलाया जा रहा है। जिससे युवाओ को जुड़ने की एप्पिल भी की गयी ।युवाओ ने कहा की जांच में ड्रग इंस्पेक्टर की भी जांच की जाये बिना मौन सहमति के इतनी बड़ी खेप मिलना नामुमकिन सा है।इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ से तहसील इकाई बिरसा से संतोष बिसेन,संतोष धनेश्वर ,अभिषेक सोनेकर,कादर अली ,समीर खान ,देवदत महानंद ,महेंद्र नायक राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मलांजखण्ड से yOUTH WING प्रेसिडेंट ऊपिल कांत राणा, मीडिया अफसर प्रवीण ठाकरे कोमी एकता मंच से मोनू भटनागर ,राजकुमार लाहोरी,आदर्श ठाकरे अमित सिंह संदीप मल्लिक एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई परसवाड़ा से विशाल महानंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वीडियो देखे ,,,,,,,,,,,,,,,,,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button