सी०एम०राईज विद्यालय मलाजखण्ड को थ्री फेज विद्युत संजोग का शुभारम्भ
दिनांक 10/01/2023 दिन मंगलवार को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखण्ड के हस्ते सी०एम०राईज विद्यालय मलाजखण्ड को थ्री फेज विद्युत संजोग का शुभारम्भ ताम्र परियोजना महाप्रबंधक ( इकाई प्रमुख) श्री जी०डी० गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा किया गया | शुभारम्भ के शुभ अवसर पर ताम्र परियोजना के अधिकारियों में श्री संजय शिवदर्शी जी (डी०जी०एम० मानव संसाधन), श्री हिमांशु शेखर पाणिग्रही जी (सीनियर मेनेजर एवं सी०एस०आर०), श्री विमल कुमार जी ( डी०जी०एम० इलेक्ट्रिकल) एवं श्री ए0के0 शर्मा जी ( परियोजना सलाहकार ) उपस्थित रहे ।
सी०एम०राईज विद्यालय मलाजखण्ड में KG से 12 वी तक की कक्षाएं संचालित है। सभी कक्षाओं में डीजिटल स्मार्ट बोर्ड द्वारा अध्यापन कार्य किया जा रहा है। साथ ही संस्था में कम्प्यूटर लेब, आई०टी० व हार्डवेयर लेब संचालित है तथा अन्य विद्युत उपकरण उपयोग में लाये जाते है । विद्युत आपूर्ति एवं वोल्टेज समस्या के कारण इन उपकरणों के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा था । उक्त समस्या के समाधान हेतु हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखण्ड को संस्था द्वारा अवगत कराया गया । इस समस्या के स्थायी समाधान एवं सतत् विद्युत आपूर्ति हेतु हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा सी०एस०आर० के तहत थ्री फेज विद्युत संजोग हेतु लागत रू. 6,05,469 /- (छः लाख पाँच हजार चार सौ उन्हतर रू.) की राशि संस्था को प्रदाय की गई, जिससे विद्युतीकरण (ट्रान्सफार्मर, पोल एवं कनेक्शन केबल आदि ) का कार्य पूर्ण हो चुका है । जिसका विधिवत शुभारम्भ दिनांक 10 जनवरी 2023 को सम्पन्न किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अतिथियों का विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा तिलक वंदन किया गया 1 विधिवत् पूजन-अर्चन के साथ महाप्रबंधक श्री जी०डी० गुप्ता जी द्वारा थ्री फेज विद्युत संजोग का स्वीच ऑन कर विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ की गई । तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास रूम, कृषि प्रदर्शनी, आई०टी० एवं हार्डवेयर प्रयोगशाला कक्षों का निरीक्षण करते हुये विद्यार्थीयों से विषय संबंधी परिचर्चा की गई, साथ ही अतिथियों को विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित न्यू ईयर ग्रिटिंग कार्डस भेंट किये । अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचार्य श्री गंगाप्रसाद कटरे, श्री एस०सी० राणा प्रधान पाठक, श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय, श्री के०पी० गोकुलपुरे श्री बी०बी० पटले. श्री यशवन्त पटले. श्रीमती कल्पना गोयल, श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे, श्रीमती प्रियंका देशमुख, श्रीमती ललिता कुमरे, श्री कैलाश भगत, श्री जागेश्वर चौधरी, श्रीमती टीना चौधरी, श्रीमती सारिका चौरे, श्रीमती उष्टा पटले श्रीमती इन्दुबाला बारमाटे एवं समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । संस्था की ओर से ताम्र परियोजना मलाजखण्ड को उक्त कार्य के सहयोग के लिए सधन्यवाद आभार प्रदर्शित किया गया ।
<
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button