
हेमंत सोरेन सरकार के लूट,झूठ और भ्रष्टाचार भरे तीन साल के कार्यकाल में वर्षों पीछे गया झारखंड प्रदेश रांची विधायक सीपी सिंह
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार भरे कार्यकाल के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ जिले के होटल लॉ मैरिटल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की उपस्थिति में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से रांची के विधायक सीपी सिंह जी भी उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम जिला के मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने विधायक सीपी सिंह सहित तमाम मंचस्थय पदाधिकारियों का गुलाब देकर स्वागत किया तत्पश्चात प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने हेमंत सोरेन की नाकामियों और भ्रष्टाचार के कारनामों की बिंदुवार आलोचना की।
उन्होंने कहा की पिछले तीन सालों में झारखंड में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है,5 हजार बलात्कार,5,258 हत्याएं सहित हजारों चोरी और डकैती की घटनाएं दर्ज हुई है।
पूरे राज्य में उधोग धंधे को चौपट कर मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर पोस्टिंग,खनिज तस्करी का नया उधोग लगाया है जिसमें अपने मातहतों को लगाकर धन उगाही कर रहें हैं।
पांच लाख रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे कर सत्ता प्राप्त करते हीं रघुवर सरकार के कार्यकाल में स्पेशल फोर्स में नियोजित आदिवासी युवाओं को बेरोजगार किया और नक्सली आतंक को बढ़ावा देने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा की अपनी भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने के लिए जल्दबाजी में मुख्यमंत्री ने 1932 का कार्ड बिना नियोजन नीति को स्पष्ट किए विधानसभा में पास करवाया पर इन्हे लागू करने की जगह इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र को भेज कर लटकाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री का गौतस्करों से सहानुभूति दिखाता हालिया बयान को देखें जिसमे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए गौतस्करों पर कड़ाई न करने की बात कही है जो न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि रांची में गौतस्करों की गाड़ी से कुचल कर मारी गई शाहिद महिला पुलिस अधिकारी का भी अपमान है।
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र केसरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ विधानसभा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फकुंटू बाबू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजित सिन्हा,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,सांसद प्रतिनिधि प्रो. आलोक सिंह, डॉ.संजय सिंह,ऋषिकेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button