सी.एम. राईज विद्यालय में विलय शालाओं के छात्र/छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सी.एम. राईज विद्यालय मलांजखण्ड में छात्र/छात्राओं का किया गया स्वागत
मलांजखण्ड। सी.एम. राईज विद्यालय मलांजखण्ड के तत्वाधान में 20/12/2022 को विद्यालय प्रांगण में के.जी. से आठवी तक की कक्षाओं में नव प्रवेशित तथा सी.एम. राईज विद्यालय में विलय शालाओं के छात्र/छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में तन्मय वशिष्ट (आई.ए.एस.) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर, विशिष्ट अतिथि श्रीमान राहुल नायक (सहायक आयुक्त) जनजातीय कार्यविभाग बालाघाट, जी. डी. गुप्ता (महाप्रबंधक ताम्र परियोजना मलाजखण्ड), एच.सी. महोबे (विकासखण्ड अधिकारी बिरसा), शिवप्रसाद धुर्वे (मुख्य नगरपालिका अधिकारी मलाजखण्ड), अमित दाहिया (प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय मलाजखण्ड) संजय शिवदर्शी एच आर मैनेजर मलाजखंड,डॉक्टर एम् के धुर्वे प्राचर्य सुधन्वा सिंह नेताम कॉलेज मलांजखण्ड की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात अथितियों की उपस्थिति में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button