स्व. शक्ति कुमार एम.संचेती के जयंती के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
स्व. शक्ति कुमार एम.संचेती के जयंती के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
चेंज न्यूज़,मलाजखण्ड।
प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के अन्तर्गत आने वाली एसएमएस प्रा.लिमिटेड कंपनी के द्वारा १९ दिसम्बर को स्व. शक्ति कुमार एम.संचेती के जयंती के शुअवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग ७६ युनिट ब्लड शहिद भगतसिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट को डोनेट किया गया है। इस शिविर को सफल बनाने में सुनील सिंह बीएमओ बिरसा, श्यामा घालेकर काउंसलर, शमा खान स्टॉप नर्स, नूतन बोरकर कांउसलर, राहुल हर्दे लैब टैक्नीशियन, सुरेश पंवार वाहन चालक, सुरेश वासनिक वाहन अटेंडर सहित एसएमएस प्रा.लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही।
कंपनी के एचआर मैनेजर प्रविण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार वर्ष में २ बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाते आ रहा है इसी के प्ररिपेक्ष्य में १९ दिसम्बर को स्व. शक्ति कुमार एम.संचेती के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button