कोयला हेरा फेरी का हब बना गोला रोड रेलवे साइडिंग,फोटो-01-गोला रेलवे स्टेशन साइडिंग में जमा कोयले का जखीरा
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
गोला। गोला रेलवे स्टेशन साइडिंग इन दिनों कोल माफियाओं के लिए चारागाह बना गया है। इस साइडिंग से लोकल फैक्ट्रियों के अलावे दूसरे प्रदेशों में कोयले की सप्लाई की जाती है। कोयले में मिलावट व हेराफेरी करके फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है। कोल माफिया उंची सिफारिश, दबंगई व पैसों के बल पर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे है। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन साइडिंग में कोयले को डंप कर संग्रह किया जाता है। इसके बाद कोयले में मिलावट करने के बाद दूर-दराज भेजा जा रहा है। इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय व जिला प्रशासन के अलावे रेलवे विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है। जिससे कोयले का यह अवैध कारोबार दिन-रात फलता फूलता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व विधायक ममता देवी ने साइडिंग के पास चारकोल लदे कई हाइवा को पकड़ा थी। लेकिन दबंगों ने इस मामले को भी मैनेज कर दबा दिया गया। दूसरी ओर शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार की जांच कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अवैध कारोबारियों पर हर संभव नकेल कसा जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button