उपायुक्त ने किया पतरातू प्रखंड का दौरा,पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पतरातू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने पलानी झरने तक पहुंच पथ, जमीन समतलीकरण, झरना स्थल तक सीढ़ियों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त ने पलानी झरना परिसर में सीढ़ियों व पाथवे कार्यों का जायजा लेते हुए परिसर में शौचालय, लोगों के बैठने हेतु व्यवस्था, प्लांटेशन, पार्किंग सहित अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को परिसर में पेयजल आपूर्ति एवं पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण हेतु जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ चर्चा करते हुए कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
पलानी झरना के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत बिचा पंचायत के दादुल घाट क्षेत्र में डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। कार्यों का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया वही उन्होंने डीएमएफटी टीम लीड एवं अन्य सदस्यों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, अंचल अधिकारी पतरातू, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, डीएमएफटी टीम लिड व सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button