गोला में हनुमान मंदिर के समीप फेंका गया गौ मांस,क्षेत्र में आक्रोश का माहोल
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
गोला(रामगढ़): रामगढ़ जिले में बिते कुछ महीनों से जिला में अशांति फैलाने के उद्देश्य से असमाजिक तत्वों के द्वारा सनातन(हिन्दू) धर्म के उपर आघात पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। कार्यवाई में विलंब होने के कारण इन लोगों का मनोबल ओर भी बढ़ गया हैं।गोला प्रखंड में इस तरह का घटना एक सप्ताह के भीतर में दो बार घटा। पिछले कुछ दिनों पूर्व में एक शिव मंदिर में शिवलिंग को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है,इस घटना को अंजाम देने वाले अभी तक पकड़े नही गए हैं।एक मामल शांत भी नही हुआ कि शुक्रवार रात को गोला प्रखंड के बेटुल कलां गांव में असमाजिक तत्वों ने हनुमान जी के प्रतिमा के नजदीक गौमांस फेंक दिया। जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के समीप इधर उधर गौ मांस का टुकड़ा फेंका हुआ है, तभी धीरे धीरे ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया।भीड़ इकट्ठा होते देख गांव के ही एक विशेष समुदाय के बुजुर्ग व्यक्ति ने सभी गौ मांस को एक झोले में उठा कर घर ले गया तभी जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई कि यह गौ मांस को उठाकर घर ले गया तभी ग्रामीणों ने दबाव बनाया उसके बाद दूसरे समुदाय के बुजुर्ग व्यक्ति ने जहां जहां से मांस को उठाया था वहां वहां रख दिया।स्थानीय ग्रामीण महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह का घटना से हिंदू धर्म के लोगों को बहुत ठेस पहुंचा है घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गोला थाना पुलिस को दी। गोला थाना प्रभारी सदबल घटना स्थल पहुंचे, और स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी लिया।रामगढ़ जिले के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक भी घटना स्थल पहुंचे।और घटना के संबंध में लोगों से जानकारी लिया, इस घटना की जांच करने बात कही। मौके पर थाना प्रभारी सिद्धांत ,मुखिया जाकिर अख्तर,महेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button