डाड़ी मुखिया ने जेएसएलपीएस,उद्यमी एवं महिला समिति के साथ की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाडी प्रखण्ड अंतर्गत डाडी के पुराना पंचायत भवन में डाडी मुखिया लखनलाल महतो के द्वारा जेएसएलपीएस के देवनारायण महतो, ललकू महतो, अविनाश कुमार तथा उद्यमी विभाग के आकाश कुमार तथा महिला समूह की महिलाओं के साथ बैठक की गयी तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे अवगत कराया गया. और प्रशिक्षण के लिए भी उन्हें प्रेरित किया गया। सभी महिला मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि आज के दौर में लोग इधर उधर भटकते रहते हैं, और सरकार के द्वारा गरीबों के लिए इतनी सारी योजना जैसे साबुन बनाना, कपड़ा बुनाई इत्यादि लाने के बावजूद भी लोग योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते है. ग्रामीण गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों के जरिये सरकार उनकी गरीबी दूर करना चाहती है। गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली कार्यानुभव प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना एवं उनकी बेहतर और सरल तरीके से जीवन यापन करना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना भी सरकार का लक्ष्य है। बहुत ऐसे लोगो को इन सभी सरकार के योजनाओं के बारे बताने की जरूरत है,और इस तरह का लाभ लेने से महिला संगठन खुद मजबूत होकर, खुद का विकास करने की ओर अग्रसर होने के लिए हर समय सक्रिय होकर योजना का लाभ खुद ले सकते हैं. साथ ही लोगो को इसका लाभ दिला भी सकते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button