हेसला में ग्रामीणों ने बिरसा जयंती मनाने को लेकर की बैठक,कार्यक्रम संचालन के लिए कमेटी का हुआ गठन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। महुआडांड़ चौक हैसला में ग्रामीणों ने भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती एवं 22वें राज्य स्थापना समारोह मनाने को लेकर बैठक की गयी। इसकी अध्यक्षता आनंद बेदिया और संचालन पिंटू अंसारी ने की। बैठक में चंदा हेतु कमेटी गठन और ग्राम विकास समिति नाम से संचालन समिति का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष गोपाल मुंडा, उपाध्यक्ष पिंटू अंसारी, महेश करमाली, सचिव आनंद बेदिया, सह सचिव गंगा बेदिया, राजू अंसारी, कोषाध्यक्ष राजा खान, सह कोषाध्यक्ष बबलू देदिया रहे। जबकि संरक्षक लक्ष्मण बेदिया, दिलीप राम, नरेश मुंडा, रशीद अंसारी, कलाम अंसारी, मनोज मुंडा, मिथिलेश मुंडा, बबलू महतो, सुरेंद्र बेदिया आदि शामिल हैं। मौके पर गोविंद बेदिया, अनिल बेदिया, छोटू बेदिया, मिथिलेश मुंडा, निर्मल बेदिया, आर. खान, चंद्रदीप मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button