पटेल चौक में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पटेल जयंती से पूर्व स्थापित करें : सुधा देवी जिला परिषद अध्यक्ष
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
*पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा के पुनः स्थापित को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं सभी जिला परिषद सदस्य के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई* प्रेस वार्ता में *जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी* ने जिला प्रशासन से मांग किया कि पूर्व में पटेल चौक में स्थापित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति जो जिला प्रशासन, एनएचआई के पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य ओवर ब्रिज एवं सड़क निर्माण के चलते जो हटाई गई थी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा को पुनः स्थापित 31 अक्टूबर पटेल जयंती से पहले पटेल चौक में की जाए ताकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से रामगढ़ जिला के पटेल छात्रावास एवं पटेल चौक में मनाई जा सके ! इस अवसर पर *जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी* ने कहा कि एनएचआई द्वारा पटेल चौक होते सड़क निर्माण कार्य को लेकर पटेल चौक पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा के स्थानांतरण को लेकर एनएचआई, जिला प्रशासन और पटेल छात्रावास कमिटी सदस्यों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के तहत एनएचआई द्वारा पटेल चौक के समीप भूमि अधिग्रहीत की गई थी। चिन्हित भूमि पर बीते रविवार को पटेल छात्रावास के समिति सदस्यों ने गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी को आमंत्रित कर प्रतिमा के पुनर्स्थापना को लेकर भूमि पूजन कर रहे थें,तभी कॉग्रेस दल के नेताओं द्वारा प्रतिमा स्थापना का विरोध करते हुए सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी पर निराधार मुकदमा दायर किया गया। *जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो* ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा एनएचआई द्वारा अधिगृहीत भूमि पर ही प्रतिमा स्थापित की जाएगी और कहा कि जब तक सरकार पटेल की प्रतिमा स्थापना नहीं हो जाती हम सभी धरना पर डटे रहेंगे । उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती 31अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण को लेकर हम सभी जिला परिषद सदस्य प्रयासरत हैं। जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थल पर कॉग्रेस के नेताओं द्वारा स्वयं का मालिकाना हक जताना गलत साबित हुआ । भू -मापन में उक्त स्थल एनएचआई द्वारा अधिगृहीत क्षेत्र का सत्यापन हुआ। *जिला परिषद सदस्य तपेश्वर महतो* ने जिला प्रशासन से मांग किया कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के द्वारा जिस जमीन पर मालिकाना हक का दावा करते हुए पटेल जी की मूर्ति स्थापित स्थल को जो विवाद कर काम रुकवाने का जो किया गया है,उसका जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल अधिकारी के कर्मचारी, सी आई और आमीन के द्वारा जो जांच रिपोर्ट तैयार की गई है उसे जिला प्रशासन सार्वजनिक कर जनता के बीच में लाने का कार्य करें ! *जिला परिषद सदस्य भोला तूरी* ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओछी राजनीति करते हुए प्रतिमा स्थापना का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापना के विरोधियों को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए। प्रेस वार्ता मैं सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता मैं जिला प्रशासन एनएचआई के पदाधिकारी एवं मुख्य संरक्षक सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ नहीं होती है और हल नहीं निकाला जाता है तब तक सभी लोगों धरने पर बैठे रहेंगे ! *प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो,जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो, जिला परिषद सदस्य भोला तूरी, जिला परिषद सदस्य तपेश्वर महतो* उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button