पीवीयूएनएल व बीएचईएल विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को योग्यतानुसार कामों में करें नियुक्त विप्रसंमो
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पीटीपीएस स्थित पथ संख्या पांच में मुखिया किशोर कुमार महतो के आवासीय कार्यालय परिसर में गुरुवार को पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों के बैठक का आयोजन किया गया। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित आज के बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद तथा संचालन प्रदीप महतो ने किया। संपन्न बैठक में कहा गया कि पीवीयूएनएल द्वारा निर्माणाधीन पावर प्लांट में बीएचईएल की कार्यरत एजेंसियों में विशेषकर मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल एजेंसियों के तहत यहां के विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को उनके योग्यता अनुसार काम पर रखने का पहल पीवीयूएनएल और बीएचईएल प्रबंधन करें। इसके लिए विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा लगातार आवाज उठाते आ रहा है। इन एजेंसियों के माध्यम से लाए गए बाहर के लोगों को अविलंब काम से हटाया जाए और यहां के लोगों को काम पर नियुक्त किया जाए। साथ ही बैठक में कहा गया कि बाहर से लाए गए लोग विस्थापित प्रभावितों की रोटी खा रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा 75% बहाली विस्थापित प्रभावितों के लिए आरक्षित करने के बाद भी विभिन्न एजेंसियों के द्वारा 90% से अधिक बाहरियों को काम पर रखा गया है। प्रबंधन यदि इस पर ध्यान नहीं दिया तो विस्थापित प्रभावी संघर्ष मोर्चा ऐसे लोगों को खदेड़ने का अभियान चलाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रबंधन पर होगी। वही आज के बैठक में मुख्य रुप से कुमेल उराँव, किशोर कुमार महतो, प्रिय नाथ मुखर्जी, माधव प्रसाद, नेपाल प्रजापति, लक्ष्मीकांत, विजय मुंडा, नंद किशोर महतो, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, सुजीत सिंह, संदीप मुंडा, रॉकी, प्रेम मुंडा, योगेश्वर कुमार, विनोद कुमार महतो, छोटू करमाली, चिंता देवी, कौशल्या देवी, रंथू राम, दिनेश मुंडा, नरेश पाहन, वेद प्रकाश, राजेश महतो, परमेश्वर व संजय कुमार के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button