राँची से पतरातु की ओर आ रही ब्लूम से लदे ट्रेलर पतरातु पिठोरिया घाटी नलकारी पूल के पास पलटी गई, दब कर एक व्यक्ति की मौत
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पत्तरातू प्रखंड के पतरातु पिठोरिया घाटी नलकारी पूल के पास सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की लोहे की ब्लूम से दबने से मौत हुई। विगत कुछ दिनों पहले ही इस तरह की सड़क दुघर्टना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी आज फिर रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक व्यक्ति को अपने चपेट में लिया। मिली जानकारी के अनुसार ब्लूम से लदा ट्रेलर OD33X-8449 जिंदल का मेटेरियल लेकर जिंदल कंपनी जा रही थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई और एक व्यक्ति की मौत इसमें दब कर हो गई जो ट्रेलर के खलासी बताएं जा रहें हैं। जिनका लोहा के नीचे शव दबा हुआ है जिसकी मौत हो गई है। मौके पर पिठोरिया पुलिस एवं पतरातू थाना के जवान पहुँचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। पिठोरिया थाना के प्रभारी रवि कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने कहा कि घाटी क्षेत्र में बार-बार इस तरह की दुर्घटनाओं में हो रही मौतें काफी दुखदाई हैं इनकी रोकथाम करने के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button