बेरोजगारी से जूझ रहे होन्हेमोढ़ा पंचायत के के युवा पलायन के मुड में
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा पंचायत के कुर्रा खपिया गाँव के कुछ युवा बेरोजगारी से तंग आकर पलायन करने के मुड में थें. इसकी जानकारी डाड़ी भाग एक के जिला पार्षद सर्वेश सिंह को मिली.श्री सिंह उक्त युवाओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी.और तत्काल बीडीओ डाड़ी से मिलने की सलाह दी.वे खुद उन बेरोजगार युवको को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और युवकों की समस्याओं से अवगत कराया. युवको के पलायन करने की बात पर खुद चिंतित होते हुए तत्काल उनलोगों को रोजगार से जोड़ने का आश्वासन देते हुए.अपने मुख्यालय के तमाम कर्मियों और पदाधिकारियों को बुलाकर उक्त बेरोजगार युवको को रोजगार, उनकी दक्षता के अनुसार देने का निर्देश दिया गया.इसपर तमाम कर्मी उक्त युवाओं को रोजगार देने में जुट गए हैं.बीडीओ से मिलने वाले कुर्रा खपिया के बेरोजगार युवाओं में मुख्य रूप से चंद्रिका गंझू, ईश्वर गंझू ,परमेश्वर गंझू, संजय सोरेन, तुलसी मांझी, लुटस मांझी, जुएल तिग्गा, शंकर तुरी, संजय तुरी, सोमर तुरी, सोहन गंझू, लाल तिग्गा, कमलनाथ महतो, बिजय महतो, कामेश्वर महतो, खपिया से अमृत महतो, बीरेंद्र गंझू, अमन गंझू, मनोज गंझू, राजेंद्र गंझू आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button